
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहजंगी मंसूरी टोला में मो. सलीम के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र अब्दुल वक्कार को मनचले अपराधियों ने चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही हबीबपुर थाना पहुंच गए, जबकि हबीबपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाज के लिए घायल को अस्पताल भेज दिया। वहीं घायल युवक के पिता ने इसको लेकर कई अहम जानकारी भी दी है।

बताया जाता है कि शाहजंगी निवासी तेतर का पुत्र मो. नदीम ने कुछ दिन पूर्व भी शाहजंगी पंचायत के मुखिया पुत्र तौसीफ के साथ गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान बीते दिनों अपने आप को डीएम का चालक बताकर पुलिस जवान को थप्पड़ मार दिया था। साथ ही मो. नदीम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जबकि एक बार फिर से क्षेत्र में अपना वर्चस्व जमाने के लिए आरोपी युवक ने अब्दुल वक्कार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हालांकि अब देखना यह है की ऐसे मनचले और अपराधी प्रवृति के युवकों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।