
रिपोर्ट – राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी लखीसराय : लखीसराय सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत लिपिक अनिल कुमार की अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक लिपिक शेखपुरा के कटारी गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह अनिल कुमार बाइक से अपने एक साथी को लेकर ड्यूटी पर लखीसराय जा रहे थे। तभी रामगढ़ चौंक थाना क्षेत्र के सिसमा रेलवे क्रॉसिंग के समीप पूर्व से घात लगाये बैठे, अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी, जिसके बाद लिपिक को आनन फानन में इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मृतक स्वास्थ्यकर्मी अनिल कुमार को नक्सलि संगठन द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान मारने की धमकी भरा पत्र भेजा गया था, और इसी को लेकर हत्या का तार नक्सलि संगठन से भी जोड़ा जा रहा है। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुट गयी है। वहीं एसपी सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पुरानी दुश्मनी की भी बात सामने आ रही है।