रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : पुलिस जिला नौगछिया में अपराधी बेखोफ होकर दिन दहाड़े हत्या जैसी संगीन बारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।ताजा मामला खरीक थाना क्षेत्र के सिकटिया बांध के समीप का है जहां अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान गौरीपुर निवाशी प्रभाष कुमार झा के 20 बर्षीय पुत्र मंगल झा के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है सभी अपराधियो ने घटना को अंजाम देने से पहले शराब पार्टी किया उसके बाद मंगल को लत्तीपुर चौक से पीटते हुए सिकिटिया बांध की ओर ले गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही खरीक पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए हत्या का मुख्य आरोपी भुसखाडी रजक को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।