
रिपोर्ट -राकेश कुमार सिन्हा
सिल्क टीवी/लखीसराय(बिहार) : लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में बीती देर रात अपराधियों ने गोली मारकर कर किसान सुरेन्द्र यादव की हत्या कर दी। फिलहाल हत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। वहीं घटना स्थल पर पहुंची हलसी थाना की टीम ने मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया।साथ ही हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर मृतक की पत्नी ने पांच लोगों को हत्या का आरोपी बताते हुए सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा कि हत्यारों ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों के पहुँचने के कारण सभी मौके से फरार हो गए।