
रिपोर्ट -इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के हवाई अड्डा स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में मंगलवार को एक वृद्ध महिला को उसके पुत्र ने घर से बेघर कर दिया। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महिला को पुत्र ने घर से बाहर निकाल दिया जिसके कारण महिला 3 दिन से दरबदर भटकना पड़ा रहा था। वहीं पीड़ित महिला की पहचान एकचारी निवासी रामकिशुन मंडल की पत्नी महाद्रा देवी के रूप में हुई बताया है। मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि उसके पति बिजली विभाग में कार्यरत थे और उनके निधन के बाद वो अपने पुत्र संतोष कुमार के साथ बरारी में किराए रह रही थी। पीड़िता ने अपने पुत्र संतोष और पुत्रवधू रेखा देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति की मौत के बाद उसे 10 हज़ार रूपये पेंशन मिलता था, जो खर्च के लिए वह अपने पुत्र को देती थी, लेकिन जब उसने पैसा देने से पुत्र को मना किया, तो पुत्र और बहु ने उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपनी बेटी के साथ न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में किराए पर रहने लगी। पीड़ित की माने तो उसकी बेटी ने उससे 2 लाख रुपए कर्ज के तौर पर लिया था, लेकिन जब बेटी से पीड़िता ने अपने दो लाख रूपये मांगे तो बेटी ने भी उसे घर से निकल जानें को कहा। इधर जब मामले की सूचना मानवाधिकार संगठन की टीम को मिली तो मौके पर पहुंची मानवाधिकार की टीम ने पीड़ित महिला को उसकी बहु रेखा देवी को सुपुर्द कर दिया, और वृद्ध पीड़िता को दोबारा इस तरह से प्रताड़ित नहीं करने की हिदायत दी। इसको लेकर संगठन की महिला अध्यक्ष अमिता कौशिक ने बताया कि महिला तीन दिनों से सड़क के किनारे पड़ी थी, जिसकी जानकारी मिलते ही मानवाधिकार संगठन की टीम ने पीड़िता को सुरक्षित उसके पुत्र के घर पहुंचा दिया। अमिता कौशिक ने कहा कि वृद्ध महिला का पुत्र गुजरात में रहकर काम करता है, और उसकी पत्नी के पास फिलहाल पीड़िता को सौंप दिया गया है।