रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का पांच दिवसीय 66वां वार्षिक कॉन्फ्रेंस गोवा में सम्पन्न हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बिहार के भागलपुर से वरीय आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने भाग लिया।

वहीं कार्यक्रम से लौटने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज ने बताया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कंटिन्यूड मेडिकल एजुकेशन सत्र की अध्यक्षता की। साथ ही उन्हें एसोसिएशन की ओर से वैज्ञानिक सत्रों की अध्यक्षता करने का भार भी दिया गया था।

इधर डॉ. मनोज चौधरी को प्रेसीडेंशियल डिनर पार्टी के दौरान इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बी. शिवशंकर ने मेडिकल क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि भारतीय आर्थोपेडिक एसोसिएशन की स्थापना 1955 में हुई थी। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के डॉक्टरों को विश्व में हो रहे रिसर्च और नई तकनीक की जानकारी दी गई।