अनुश्रवण समिति की बैठक में बाढ़ पीड़ित परिवारों के खातों में भेजी गई GR राशि….

रिपोर्ट – राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी पीरपैंती भागलपुर : पीरपैंती प्रखण्ड मुख्यालय के ट्राइसम भवन में बाढ़ राहत एवम अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अब तक चलाये गए राहत शिविर की समीक्षा की गई तथा प्रखण्ड के 22 हजार बाढ़ पीड़ित परिवारों को 6000 रुपये प्रति परिवार की दर से लगभग तेरह करोड़ बीस लाख की GR राशि आज ही DBT के माध्यम से उनके खातों तक भेजी गई। साथ ही लगे फसलों के नुकसान की भरभाई के लिए लगभग 9 करोड़ की राशि अनुषणशीत की गई।

बैठक में विधायक ललन कुमार ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार बाढ़ पीड़ितों का है। बाढ़ का पानी कमने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लीचिंग पावडर इत्यादि का जल्द ही छिड़काव किया जाएगा। जहाँ पानी वहाँ सामुदायिक किचेन का संचालन किया जाएगा। बैठक में परामर्श समिति के अध्यक्ष सीमा चक्रवर्ती, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती, अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता समेत कई जन प्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।