रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : नवगछिया. अनुमंडल अस्पताल में ट्रू नेट मशीन का उद्घाटन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने बताया कि अब नवगछिया के टीबी मरीजों को जांच कराने बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पहले टीबी रोगियों के खखार की जांच सूक्ष्मदर्शी से की जाती थी जिसमें कई बार रोग का पता नहीं चल पाता था. लेकिन यह मशीन काफी संवेदनशील है जो हर तरह के टीबी रोगियों की पहचान कर सकेगा. पहले ऐसे रोगियों को जांच के लिए भागलपुर जाना पड़ता था. अनुमंडल के सभी पीएचसी में टीबी रोगियों के सैंपल की यहां पर जांच की जायेगी. इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार, नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार, डॉ बी दास, मो जमशेद अहमद, अजय कुमार सिंह, सुजीत कुमार चौधरी, आदि मौजूद थे.