भागलपुर
अनुकंपा की नौकरी के लिए आश्रितों ने टीएमबीयू कैंपस में दिया धरना

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिलने से परेशान लोगों ने धरना शुरू कर दिया है। बुधवार को टीएमबीयू कैंपस में आधा दर्जन से अधिक मृत कर्मियों के आश्रितों ने धरना दिया। इस दौरान साजिया समीन, फैजान अली, प्रीतम कुमार और राहुल सिंह ने बताया कि विगत चार सालों से उन्हें अनुकंपा की नौकरी के विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। हालांकि इसको लेकर कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र दिया जा चुका है, फिर भी अधिकारी टालमटोल कर रहें हैं।