
रिपोर्ट – बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी कहलगांव भागलपुर : सनहौला घोघा मुख्य मार्ग स्थित खिरिडार और कुसुमपोखर के बीच जख बाबा स्थान के समीप मंगलवार की अहले सुबह सनहौला की ओर से आ रही तेज रफ़्तार दिया। जिससे व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के स्वरूचक गांव निवासी रामलाल मंडल के 55 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र मंडल के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों ने बताया कि राजेन्द्र साइकिल से गोभी का बिचड़ा लाने के लिए एकचारी जा रहा था। तभी सनहौला की ओर से आ रही तेज गति हाइवा ने राजेंद्र मंडल को पीछे से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी। इधर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही सनहौला थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया ।