
रिपोर्ट- राकेश कुमार
सिल्क टीवी/भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में वरुण पासवान के 3 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार का ट्रैक्टर से धक्का लगने से मौत हो गई l घटना को लेकर बताया गया कि मृतक आनंद कुमार सड़क किनारे लगे नल से स्नान कर अपने घर जा रहा था की सैदपुर की तरफ से आ रहे हैं ट्रैक्टर ने बच्चे को टक्कर मार दी।

वहीं घरवालों ने आनंद को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया l घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के पिता मजदूरी का काम करते है जगदीशपुर पुलिस जब चांदपुर गांव समझाने बुझाने के लिए पहुंचे तो चांदपुर के कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर हमला कर एवं खदेड़ कर भगा दिया l खबर लिखे जाने तक गांव में अशांति का वातावरण बना हुआ है l