अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर युवक की हुई मौके पर मौत

रिपोर्ट-इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर:जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, सड़कों पर आए दिन लापरवाही से वाहन चलाते चालक तेज रफ़्तार के कारण दुर्घटनाओं को दावत दे रहे है। जिसका खामियाजा अक्सर सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है। ताजा मामला सबौर थाना क्षेत्र का है, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे सो रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान असरगंज निवासी मोहम्मद रियाल के पुत्र मोहम्मद परवेज के रूप में हुई है। वहीं घटना को लेकर बताया जा रहा है, कि परवेज कई वर्षों से अपने परिवार के साथ सबौर स्थित मीट व्यवसायी के घर पर रहकर ऑटो चलाता था। वहीं गुरुवार की रात वह अपना काम खत्म करके दुकान के बाहर सो रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दूकान में जा घुसा, और परवेज की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद परवेज के परिजनों का बुरा हाल है, जबकि पीड़ित परिवार ने भरण पाषाण के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।