
भागलपुर पीरपैंती एनएच 80 पर दुघर्टना जैसे आम बात हो गई है। यहां घर से निकलते ही लोग अपनी जान को हथेली पर लेकर चलते हैं, और हमेशा इस सड़क पर चलने वालों के मन में एक डर सा बना रहता है। दरअसल शनिवार को पीरपैंती थाना क्षेत्र के NH 80 चांदपुर गांव के समीप अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से पास के पेट्रोल पंप जा रहे हजूरनगर निवासी मिथिलेश मिश्रा को पेट्रोल पंप साधु मठिया से पीरपैंती की तरफ़ जाने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से तेज टक्कर मार दी। इस घटना में मिथलेश मिश्रा की 60 वर्षीय पत्नी इंदु देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिथिलेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे पीरपैंती अंचलाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती और थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इधर घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर इशीपुर थाना प्रभारी अरविंद सहनी, और शिवनारायणपुर थाना की पुलिस मौजूद रही।