रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नही ले रहा है, आए दिन तेज़ रफ्तार वाहन के दुर्घटनाग्रहस्त होने की खबर मिलती है, ताजा मामला तिलकामांझी थाना क्षेत्र का है जहां गुरुवार की सुबह अनियंत्रित टोटो की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई। मृतिका की पहचान रानीतलाब निवासी मनोज शर्मा की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है,

वही मामले को लेकर मृतिका के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि अंजलि हर रोज की तरह सुबह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर हवाई अड्डा ग्राउंड में दौड़ने जाती थी, तभी वहां से लौटने के क्रम में जीरोमाइल पेट्रोल पंप के समीपएक अनियंत्रित टोटो से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजनों की माने तो टोटो चालक अंजलि को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया, तभी आसपास के लोगों की नजर पड़ने पर तिलकामांझी पुलिस की मदद से अंजलि को मायागंज अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए यह बताया है कि बीते कुछ दिनों पहले भी अंजलि के साथ इस तरह की घटना हुई थी जिससे बचकर वह वापिस घर आ गई थी, हालांकि उन्होंने फिलहाल टोटो चालक ब्रजेश कुमार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया, जबकि ड्राइवर राघोपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है, वहीं तिलकामांझी पुलिस पीड़ित परिजन के लिखित बयान पर आगे की कार्यवाही में जुट गई इधर अंजली के मौत से परिजनों का काफी बुरा हाल है।