अनलॉक में कई तरह की मिली छूट,जारी रहेगा प्रतिबन्ध..

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) बिहार में कोरोना संकट में प्रतिबंधों में रियायत देने को लेकर सोमवार को सीएम ने क्राईसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की। जिसमें कई तरह की छूट को बढ़ाते हुए प्रतिबंध की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद लिये गए निर्णय की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसके बाद 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करने की छूट दे दी गई। वहीं अब दुकानें संध्या सात बजे तक खुलेगी, जबकि रात के 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। पार्क एवं उद्यान सुबह 6 बजे से 12 बजे दिन तक खुले रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर राज्यवासियों से आगे भी सतर्कता बरतने और सरकारी गाइड लाइन का पालन करने की बात कही।