
रिपोर्ट – राकेश कुमार
सिल्क टीवी, जगदीशपुर भागलपुर : भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी की अधेड़ व्यक्ति से शादी का मामला सामने आया है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस अधेड़ और नाबालिग के साथ शादी करने की आरोपी ताड़र गांव की एक महिला को लेकर थाने पहुंची, और शादी को लेकर तीनों से कड़ी पूछताछ की। इसको लेकर ट्रेनी DSP सह जगदीशपुर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि नाबालिग काजल कुमारी जगदीशपुर की रहनेवाली है, और वह दो दिन पहले अपने रिश्तेदार के यहां पक्कीसराय घोघा गयी थी। जहां एक अधेड़ व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति ने अपना नाम विजय यादव बताया जो मोतिहारी तेतरिया का रहने वाल है। साथ ही प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर अधेड़ विजय यादव और शादी कराने वाली महिला से कड़ी पूछताछ के साथ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं नाबालिग के परिजनों ने कहा कि ताड़र की एक महिला ने ही अधेड़ को शादी के लिए बुलाया और पक्कीसराय स्थित मंदिर में ही शादी करा दी गई। जबकि पीड़िता काजल कुमारी ने कहा कि वह शादी नहीं करना छाती थी लेकिन महिला ने उसकी शादी अधेड़ से करा दी। काजल ने कहा कि शादी के बाद अधेड़ और वह महिला रश्म के लिए लड़की के घर पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने जब नाबालिग से अधेड़ की शादी की बात सुनते ही इसकी सूचना तत्काल जगदीशपुर पुलिस को दी।