अतिथि शिक्षकों ने रजिस्ट्रार का किया घेराव

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों का मामला तूल पकड़ने लगा है। दरअसल टीएमबीयू ने कॉलेजों में सेवा दे रहे, करीब सौ से अधिक अतिथि शिक्षकों को कक्षा लेने पर रोक लगा दी है। वहीं सेवा से रोके जाने के बाद अतिथि शिक्षक संघ आंदोलन की तैयारी में हैं। गुरुवार को दर्जनों अतिथि शिक्षक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे, और कुलपति से मिलने का प्रयास किया। लेकिन कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नहीं रहने के कारण अतिथि शिक्षक कुलसचिव से मिले। इस दौरान संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद और रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव के बीच तीखी बहस भी हुई। वहीं अतिथि शिक्षकों ने टीएमबीयू प्रशासन से कक्षा लेने पर रोक के आदेश को वापस लेने की मांग की। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी निर्गत लेटर को यथाशीघ्र वापस लें, नहीं तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव का कहना है कि अतिथि शिक्षकों का इंटरव्यू या परफॉर्मेंस के आधार पर ही रिन्यूअल किया जाएगा। जिसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है।