
रिपोर्ट- संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी/बांका (बिहार) : बाँका के रामगढ़ स्थित ठाकुरबाड़ी की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने CO समेत पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया । जिसमे सीओ अमित कुमार रंजन, दो गार्ड और JCB चालक जख़्मी हो गए हैं। घटना को लेकर बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार सीओ के द्वारा अल्टीमेटम दिया जा रहा था, मगर अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे। जो देखते हुए शनिवार को सीओ के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मी और पुलिस के जवान अतिक्रमण हटाने पहुंचे जहाँ स्थानीय लोगो ने बात मानने के बजाय उन पर हमला कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ के ऊपर लाठी से जोरदार प्रहार किया गया, जिसमें उनका शर फट गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया । वहीं पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।