
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका : धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरा ताहिरपुर पंचायत स्थित चकरी गांव में अनुसूचित जाति जनजाति बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच अतिक्रमण के कारण बाधा को लेकर मंगलवार को पुलिस प्रशासन के समक्ष दो पक्ष में आपस में भिड़ गए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई बताया जाता है कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिला पुरुष को लाठी-डंडे से जमकर मारपीट किया गया।जिस कारण करीब दर्जनों से अधिक संख्या में महिला पुरुष जख्मी हो गया। वहीं दूसरे पक्ष के भी आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए स्थिति काफी तनावपूर्ण रहने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप करती रही। अतिक्रमण हटाने पहुंचे सीओ हंस नाथ तिवारी थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय व मौके पर पहुंचे जिप सदस्य रफीक आलम के द्वारा काफी मशक्कत कर दोनों को अलग-अलग हटाया गया ।बाद में सूचना पर एसडीओ मनोज कुमार चौधरी व डीएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंच कर मोर्चा राजेश कुमार मोर्चा को संभाला इसके अलावा धनकुंड थाना, नवादा थाना,पंजवारा थाना ,की पुलिस भी पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष के मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैयाज मोहम्मद गनौरी मीना शाह इनामुल ,इसरफील ,खुशबूदा,अफ़रोजा समेत करीब एक दर्जन व दूसरे पक्ष के बद्री पासवान पप्पू रंजीत बम बम विक्रम समेत आधा दर्जन जख्मी हो गए किसी का सर फट गया तो किसी का हाथ पैर जख्मी हो गया धोरैया अंचलाधिकारी हंस नाथ तिवारी ने बताया कि पिछले महीने अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन दोबारा वहां अतिक्रमण को लेकर मंगलवार की सुबह वह वीडियो व थाना अध्यक्ष के साथ पहुंचे थे निर्माण हीन आवासीय विद्यालय के दोनों तरफ सरकारी जमीन है जिस पर दोनों पक्ष के लोग कब्जा जमाए हुए हैं एक पक्ष के अतिक्रमण हटाने के बाद दूसरी तरफ अवस्थित सरकारी जमीन पर ही हटाए गए अतिक्रमण कारी को कुछ जमीन देने की समाजिक सहमति भी बन गई थी ।समझौता होने के बाद वापस लौट रहे एक पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष के महिला पुरुषों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे स्थिति काफी विस्फोटक हो गई समाचार लिखे जाने तक एसडीओ समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव में कैंप किए हुए हैं फिलहाल गांव में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है देर रात तक प्रशासनिक अधिकारी गांव में डटे रहे दोनों पक्षों के बीच में सामंजस्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।