अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, तिलकामांझी से जीरोमाइल चौक तक सड़क किनारे कराया गया अतिक्रमण मुक्त…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) :भागलपुर के तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक तक सड़क की दोनों ओर अतिक्रमण के कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिसे दूर करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर गुरुवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला और सड़क के दोनों किनारों को मुक्त कराया गया। एएसडीएम अनू कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में अधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों ने तिलकामांझी से जीरोमाइल चौक तक सड़क किनारे लगे सभी दुकानों को हटवाया। इस दौरान जगदीशपुर सीओ, बीडीओ समेत कई अधिकारी के अलावा तिलकामांझी, बरारी एवं जीरो माइल थाना की पुलिस मौजूद रही। इसको लेकर ASDM अनू कुमारी ने बताया कि सड़क के दोनों किनारों पर दूकान रहने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही कहा कि दुकानदार फिर से दुकान ना लगाएं इसको लेकर भी योजना बनाई जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व भी कई बार सरकार और प्रशासन के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे दुकानों को हटावाया गया है, लेकिन समय बीतने के साथ पुनः अतिक्रमण कर लिया जाता है, जो ना सिर्फ आम लोगों और राहगीरों के लिए बल्कि प्रशासन के लिए भी सिर दर्द बन जाता है। ऐसे में अब देखना यह है कि इस बार तिलकामांझी से जीरो माइल सड़क किनारे से हटाया गया अतिक्रमण कितने दिनों तक शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में कारगर दिखाई देता है।