अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, जेसीबी चलाकर दीवाल को किया ध्वस्त….

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी, नाथनगर भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के रैनबसेरा के समीप पीपरपांती से नसरतखानी जाने वाली गली में अतिक्रमित नगर निगम के रास्ते को सीओ, मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती में गुरुवार को खाली कराया गया। इस दौरान अधिकारीयों की टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। अतिक्रमण करनेवालों ने सीओ से तू-तू मैं-मैं भी की। लेकिन उनकी एक नहीं चली और नगर निगम के रास्ते पर बनाए गए दीवाल को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पीपरपांती से नसरतखानी जाने वाले नगर निगम के रास्ते पर एक परिवार ने कई सालों से अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमणकारियों द्वारा दीवार देकर उक्त रास्ते को बंद कर दिया गया था। जिससे उक्त गली से पीपरपांती से नसरतखानी जाने वालों के लिये रास्ता बंद हो चुका था। कार्रवाई को लेकर तैनात मजिस्ट्रेट प्रभाकर कुमार ने बताया कि नसरतखानी निवासी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा उक्त रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये परिवाद दायर किया गया था। एसडीओ के निर्देश पर अतिक्रमण खाली कराया गया। मौके पर सीओ राजेश कुमार सहित नाथनगर, मधुसूदनपुर, ललमटिया के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल मौजूद थे।