
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले बदमाशों का उत्पात लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्हे ना तो समाज की फिक्र है, और ना ही प्रशासन का भय। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि शनिवार की रात जीरोमाइल थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा के पास गोपालपुर गांव में कुछ एएसआई कुमोद कुमार की धुनाई कर दी। जिसमें ASI को काफी चोट आई। हालांकि किसी तरह से वे अपनी जान बचाकर वहां से भागते हुए थाना आये और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। वहीं मामले को लेकर एएसआई कुमोद कुमार ने बताया कि जीरोमाइल निवासी अभय कुमार और उसका भांजा रवि ने गोपालपुर के अमरजीत और उसके कुछ साथियों पर उनकी बाइक छीनकर मारपीट करने की शिकायत थाने दर्ज़ कराई थी। जिसके आधार पर जांच के लिए एएसआई मौके पर पहुंचे, जहां पहले से ही मौजूद आरोपी अमरजीत और उसके साथियों ने लाठी डंडे से उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद चोटिल अवस्था में एएसआई किसी तरह थाने पहुंचे। इधर मामले को लेकर पीड़ित ने बताया कि अमरजीत अपराधिक छवि का व्यक्ति है, और बीते दिनों उसने रवि के भाई को भी बदमाशों के साथ मिलकर ब्रहपुरा बगीचे में बंदी बना लिया था। इसके अलावा आरोपियों पर लगातर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं आम लोगों से छिनतई के साथ ड्यूटी के वक्त पुलिस से की गई मारपीट की इस घटना के बाद से प्रशासन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। बहरहाल शहर में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसपर लगाम लगाने की जरुरत है।