अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत ने दुनिया को फिर दी सौगात, अब M-Yoga App से अलग-अलग भाषाओं में होगा योग का प्रसार…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : 21 जून पिछले कुछ वर्षों से इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर चुका है। भारत की पहल पर शुरू हुए इस खास दिन को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में खासा उत्साह भी देखा जाता है। वहीं सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की सुबह देशवासियों को संबोधित किया और योग के माध्यम से बीमारियों से दूर रहने का फॉर्मूला दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में M-Yoga एप लॉन्च करने की घोषणा की। बता दें इस एप के जरिये दुनिया की अलग-अलग भाषओं में योग सिखाया जाएगा। गौरतलब हो कि इंटरनेशनल योग डे मनाने का प्रस्ताव सबसे पहले पीएम मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र की महासभा के अपने संबोधन में दिया था। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र की ओर से वर्ष 2015 से प्रत्येक साल यह दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस की थीम है ‘योग फ़ॉर वेल बीइंग’ इधर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भागलपुर में भी लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में योगाभ्यास किया। वहीं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने लालबाग स्थित अपने सरकारी आवास पर योग किया। इस दौरान कुलपति ने बताया कि वैदिक काल से लोग शरीर मन और आत्मा की शांति के लिए योग क्रिया करते आ रहे हैं और यह कोरोना संक्रमण से बचाव में सहायक भी है। वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के दौरान योग दुनिया के लिए उम्मीद की किरण के साथ मुश्किल समय में आत्मबल का स्रोत बना रहा। उन्होंने निरोग रहने के लिए योग करने की बात कही। इधर शहर के कई चिकित्स भी अपने-अपने घरों में परिवार के साथ योग करते नजर आए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की गाइनेकोलॉजिस्ट सह आस्था नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. वर्षा सिंहा ने परिवार संघ योगासन किया। योग को लेकर डॉ. वर्षा ने कहा कि हमारे ऋषियों-मुनियों ने योग के लिए “समत्वम् योग उच्यते” की परिभाषा दी थी। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से भले ही देश में बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया हो लेकिन योग दिवस के प्रति आज भी लोगों में उत्साह बरकार है। इधर तिलका मांझी फिटनेस योग क्लब में भी लोगों ने विभिन्न क्रियाओं और मुद्राओं में योग किया।