
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर प्रधान डाकघर में सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सोमवार को योग पर आधारित स्पेशल कैंसिलेशन मोहर जारी किया गया। इस दौरान डाक अधीक्षक आर पी प्रसाद, प्रधान डाकघर के डाकपाल सुनील कुमार सुमन, सहायक डाकपाल चंद्रशेखर मंडल, फिलेटलिस्ट राहुल रोहिताश्व, डाक निरीक्षक सुनील कुमार समेत कई अधिकारियों और डाक कर्मियों ने मोहर जारी किया। इसके पूर्व डाक विभाग के सभी अधिकारियों और डाक कर्मियों को योग गुरु चंद्रकांत मंडल और दयानन्द कुमार ने योग कराया, और सभी से नियमित रूप से योग करने की बात कही। वहीं डाक अधीक्षक आर पी प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग करना आवश्यक है और महामारी के काल में योगाभ्यास बेहतर स्वास्थ्य के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि योग के महत्त्व को समझते हुए सरकार ने योग से जुड़े स्टाम्प जारी किया जिससे इसके महत्त्व को लोग जान और समझ सकें। डाकपाल सुनील कुमार सुमन ने कहा कि दैनिक दिनचर्या की तरह योग को अपने जीवन में अपनाकर अपने साथ परिवार और समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है, जिससे महामारी का शरीर मजबूती से मुकाबला कर सके। साथ ही कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा प्राप्त शपथ पत्र को पढ़कर डाककर्मियों ने योग के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। मौके पर सुधांशु शेखर, जुनैद अख्तर, नीरज कुमार, प्रीति, विनीता, अमरेन्द्र कुमार, राजेश पोद्दार, समाजसेवी चांद झुनझुनवाला, दिवाकर कुमार ईश्वर, रेणु, पंकज समेत कई डाककर्मी मौजूद रहे।