अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने रिफ्यूजी कॉलोनी में गरीबो को कराया भोजन

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कोरोना महामारी के बीच आमजनों में काफी समस्याएं देखने को मिली ऐसे में कई सामाजिक संगठन बढ़ चढ़कर जनसरोकार करने में लगे है, वहीं रविवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से बरारी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में गरीब एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को भोजन कराया गया, वही कार्यक्रम को लेकर संगठन के सदस्य डॉ रेखा झा ने कहा कि कोरोना काल में ज्यादातर गरीब वर्ग के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए संगठन गरीबो की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रही। इधर महिला जीलाध्यक्ष अमिता कौशिक ने कहा की संस्था का प्रयाश है की स्लम इलाके में रहने वाले लोगो को जागरूक किया जाय जिससे महामारी से खुद को बचा सके | मौके पर संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे