अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर एसएसपी ने लगाया पौधा, कहा युवाओं को नशे से दूर रखना समाज की जिम्मेदारी….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने नशा मुक्ति के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की जमकर प्रशंसा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है। जबकि विशेषकर युवा वर्ग इसकी चपेट में आकर अपना जीवन तबाह कर लेते हैं। गौरतलब हो कि युवाओं में बढ़ रहे नशे की आदत को दूर करने और वैश्विक स्तर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस मनाया जाता है। इधर प्रदेश में भी अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि भागलपुर में एसएसपी निताशा गुड़िया ने कोतवाली थाना परिसर में पौधारोपण किया। इसके अलावा पुलिस लाईन समेत कई जगहों पर पुलिस कर्मियों ने पौधा लगाया। नशा विमुक्ति दिवस को लेकर एसएसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि मादक पदार्थों की चपेट में आने से युवाओं की न सिर्फ सेहत खराब होती, बल्कि उनका भविष्य, समाज और देश का भविष्य भी प्रभावित होता है। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है। जिसका पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से नशीले पदार्थों के सेवन से दूरी बनाएं रखने की अपील भी की। वहीं एसएसपी निताशा गुड़िया ने समाज से नशे जैसी बुराई को मिटाने के लिए एकजुट होकर जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।