अंचलों में दाखिल ख़ारिज की धीमी गति पर डीएम ने जताई नाराजगी….

रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने राजस्व एवं जिले में चल रहे योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की ।ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधी प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा के दौरान कई अंचलो में आवेदन निष्पादन की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की है।अंचलवार समीक्षा क्रम में यह पाया गया की दाखिल खारिज हेतु प्राप्त आवेदनों में से क्रमश:सुल्तानगंज में अठारह प्रतिशत,गोपालपुर में सत्रह प्रतिशत,खरिक में पंद्रह प्रतिशत,नवगछिया में बारह प्रतिशत,शाहकुण्ड में बारह प्रतिशत, पिरपैती में लगभग बारह प्रतिशत,घोराडिह में लगभग बारह प्रतिशत अनिष्पादित पाए गए है उक्त सभी अंचलों को आगामी सात दिनों में न्यूनतम नब्बे प्रतिशत एवं पद्रह दिनों में लगभग शत प्रतिशत आवेदनों को निष्पादित करने की सख्त हिदायत दी गई है।निर्देश अनुपालन में लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा एवं तदनुसार आर्थिक दंड अध्यारोपण के अतिरिक्त विधिसम्मत कारवाई भी की जाएगी।समीक्षा क्रम में कुछ अंचलों यथा:नाथनगर,रंगरा चौक,जगदीशपुर,सबौर में दस प्रतिशत या कम आवेदन अनिष्पादित पाए गए है।उक्त सभी अंचलों को आगामी सप्ताह तक शत प्रतिशत आवेदन के निष्पादन की दिशा में ठोस कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।इस्माइलपुर अंचल में दाखिल खारिज(म्यूटेशन) से संबंधित लगभग शत प्रतिशत आवेदन निष्पादित पाए गए है।
भू लगान समीक्षा क्रम में यह पाया गया की सभी अंचलों की उपलब्धि लक्ष्य की तुलना में काफी कम है तदनुसार सभी अंचलों को लगान संग्रहण कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया है।परिमार्जन पोर्टल पर अपलोड आवेदनों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में सभी अंचलों को 30 जून 2021 तक आवेदनों को अनिवार्य रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।राजस्व विभाग द्वारा संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण योजना यथा:अभियान बसेरा समीक्षा क्रम में सभी अंचलों को अविलंब अभियान से संबधित न्यूनतम पचास प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है,ताकि अग्रेतर कारवाई की जा सके।सभी अंचलाधिकारी को भूमि विवाद से संबंधित मामलो को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।सभी अंचलों को नापी संबंधी लंबित मामलो को आगामी माह के अंत तक अनिवार्य रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार पांच स्वास्थय उप केंद्र एवं एक अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।तदनुसार सभी अंचल अधिकारी को उक्त हेतु भूमि उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी अंचलाधिकारी को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर सूची अपलोडिंग संबधी कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में भू अर्जन अंतर्गत संचालित परियोजनाओं यथा:NH80(मुंगेर से मिर्जा चौकी),विक्रमशिला पूल के समानांतर फोर लेन की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवम निर्देश दिया गया की कैंप मोड में आवेदनों का संग्रहण वांछित कागजातो के साथ अविलंब किया जाए, ताकि संबंधित रैयतो के भुगतान की दिशा में ठोस कारवाई की जा सके।म्यूटेशन से संबंधित मामलो के समीक्षा क्रम में निष्पादन के संदर्भ में जिला औसत से कम उपलब्धि वाले अंचलों से संबधित अंचल अधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण का आदेश दिया गया है।बैठक के दौरान सभी अंचलों को सुचारू वित्तीय प्रबंधन हेतु उपयुक्त दिशा निर्देश दिया गया है।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।