अंगिका भवन निर्माण को लेकर अंगिका महासभा बैठक आयोजित, अंगिका भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने उठी मांग

रिपोर्ट – रविशंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :अंगप्रदेश अंगिका महासभा की आम बैठक रविवार को आदमपुर स्थित चाँद परिसर में आयोजित हुई। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विस्तृत चर्चा कर भागलपुर में अंगिका भवन निर्माण कराने के लिए जिलाधिकारी से मिलकर मांग करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छाया पांडेय ने कहा कि अंगिका भवन अंगिका के विकास का केंद्र होगा। वहीं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई में अंगिका विषय को शामिल करने की मांग करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा अंगप्रदेश का समुचित विकास और अंगिका भाषा को बिहार की द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिलाने एवम् केंद्र की आठवीं अनुसूचित में शामिल करने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की बात कही। साथ ही इसको लेकर पटना में आगामी 29 अगस्त को सांकेतिक धरना सह आम सभा करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अंगप्रदेश अंगिका महासभा के अध्यक्ष प्रो. डॉ. देवज्योति मुखर्जी, कोषाध्यक्ष राजकिशोर, वार्ड पार्षद संजय सिन्हा, कैलाश ठाकुर, संगठन सचिव शुभम निषाद, नील राज, कुमार गौरव, अमित कुमार समेत का अंगीकावासी मौजूद थे।